यमुनोत्री express ब्यूरो
मोरी/उत्तरकाशी
मोरी थानांतर्गत एक युवक के साथ मारपीट करने व जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है।पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखण्ड में बेनोल गांव के एक अनुसूचित जाति के एक 21 वर्षीय युवक पर सवर्ण जाति के पांच व्यक्तियों द्वारा मंदिर के अंदर उसे बंधक बनाकर बुरी तरह घायल किये जाने का मामला आया है। युवक को बंधक बनाकर उस पर हमला करने वाले पांचो आरोपियों पर मोरी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।आरोपियों के विरुद्ध धारा 323,504,506,147 व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर आगे कार्यवाही करेगी।