जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।नौगाँव पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रुटीन चैकिंग के दौरान पुलिस ने देहरादून रोड़ पर बिला बैंड के पास 31 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है।
चौकी इंचार्ज नौगाँव राजेश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात्रि को चैकिंग के दौरान हिमाचल से वाहन संख्या एच पी 08 ए 6044 में 31 पेटी रॉयल स्टेक अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें सुशील कुमार पुत्र श्री बालमराम निवासी सीहरेडी धर्मपुर जिला सोलन और पीयूष चौहान पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी मिंडा थाना नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के खिलाप धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अवैध शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम में नौगांव चौकी इंचार्ज राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र परमार , भूपेंद्र सिंह और मुकेश सेमवाल शामिल थे।