बडकोट।
नगर पालिका परिषद में पेयजल की किल्लत को लेकर सामाजिक संगठन आवाज उठाने लगे हैं। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो’ ग्रुप ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजकर लम्बित पड़ी पम्पिंग योजना को शुरू करने की मांग की है।
मालूम हो कि यमुनोत्री धाम का मुख्य पड़ाव नगर पालिका परिषद बडकोट में पेयजल संकट से हर साल परेशान रहता है। नगर के वार्ड नम्बर तीन, चार और सात में यात्रा काल में भारी पेयजल संकट गहरा जाता है। नगर के आम नागरिकों सहित समाजसेवियों ने राज्य के मुख्यमन्त्री से लम्बित पड़ी पेयजल पम्पिंग योजना को शुरू करने की मांग की है। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल ने बताया कि नगर पालिका बड़कोट में 30 साल पुरानी पेयजल लाईन संचालित हो रही हैं यहां पर इन तीस सालों में आबादी में कई गुना बढोत्तरी हो गयी है। वार्ड न तीन, चार और सात सहित अन्य कई वार्डो में पानी पीने तक नसीब नहीं हो पाता । उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति की जाती हैं जो पर्याप्त नहीं हो पाता । उन्होंने कहा कि यमुना नदी से पेयजल पम्पिंग योजना स्वीकृत हैं और उत्तराखण्ड जल निगम द्वारा तिलाड़ी में काश्तकारों को प्रतिकर वितरित भी किया जा चुका है। उसके बाद भी योजना का कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पेयजल पम्पिंग योजना को आरम्भ करने की मांग की है। इस मौके पर संरक्षक रणवीर सिंह रावत,कोषाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, विनाद विष्ट, अंकित ,आशीष पंवार, विनोद नौटियाल,जय सिंह पवार, गिरीश चौहान, महिताब सिंह, दीनानाथ, मदन जोशी ,राजू सिंह रावत, अमर शाह,प्रवेश रावत, रविन्द्र सिंह ,अजय रावत, नितिन चौहान ,जय प्रकाश बहुगुणा ,भगवती रतूड़ी,मदन पैन्यूली, दिनेश रावत, उपेंद्र असवाल, श्रीमती ललिता भंडारी, संजय सजवाण सहित दुर्जना लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express