जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
राजकीय पॉलिटेक्निक उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम मे चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को समापन हो गया। संस्था द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्र -छात्राओं के द्वारा बढ़चढकर प्रतिभाग किया गया । 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ मे प्रथम स्थान नेहा बानो, द्वितीय स्थान दिव्या राणा, तृतीय स्थान अमीषा ने प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में प्रथम दिवेश व्यास , द्वितीय मुदित एवं तृतीय स्थान ऋषभ शाह ने प्राप्त किया ।200 मीटर रेस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नेहा बानो , द्वितीय शिक्षा भट्ट व तृतीय स्थान अमित शाह ने प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में प्रथम स्थान देवेश, द्वितीय स्थान अभिषेक एवं गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।बांल थ्रो बालक वर्ग में प्रथम स्थान अमित , द्वितीय आयुष एवं तृतीय सत्यम जबकि बालिका वर्ग में प्रथम अंजू , द्वितीय ऋतिषा राणा एवं तृतीय आयुषी ने प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम दिव्या,द्वितीय नेहा एवं तृतीय अंजू ने प्राप्त किया जबकि बालक वर्ग में प्रथम गौतम,द्वितीय ऋषभ शाह एवं तृतीय स्थान कुलदीप ने प्राप्त किया। जेवलिन थ्रो बालक वर्ग में प्रथम स्थान अमन डिमरी, द्वितीय राजा, तृतीय स्थान रजत जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंजू, द्वितीय दिव्या राणा एवं तृतीय स्थान नेहा बानो ने प्राप्त किया।
खेल कूद प्रतियोगिताओं के समापन के अवसर पर संस्था के समन्वयक/प्रधानाचार्य प्रदीप चमोली ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल का महत्व जीवन मे उतना ही होता है जितना की पढ़ने लिखने का,खेल एक ऐसा माध्यम है जो हमारे जीवन मे नया उत्साह, मनोरंजन व सकारात्मक सोच लाता है। इसलिए जब भी इस प्रकार की गतिविधियां हो तो सभी छात्र छात्राओं को बढ़चढकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करना चाहिए। छात्र छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास में खेल प्रतियोगिताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इससे छात्र छात्राओं में अनुशासन एवं प्रतिस्पर्द्धा की भावना मजबूत होती है। संस्था के प्राचार्य द्वारा विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को मेडल पहनाकर कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संस्था के क्रीड़ा अधिकारी संदीप नेगी, अमरदीप, लक्ष्मण सिंह रावत,श्रद्धा परमार, पंकज नेगी, प्रमोद चौहान, कपिल नौटियाल, अर्जुन, विजय नौटियाल, धीरज बहुगुणा,रजनी पंवार, नवल ज्योति, धीरज नेगी, कृष्णा,भीष्म, विश्वनाथ, गुड्डू आदि स्टाफ उपस्थित रहें।