Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी:जिलाधिकारी ने ली सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम(बीएडीपी) की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने एनआईसी कक्ष में बीएडीपी (सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम) की आवश्यक बैठक लेते हुये विकास कार्यों की गहन समीक्षा की ।

जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सीमांत विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय अर्बन मिशन, मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना में जो कार्य पूर्ण हो चुके है उन कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के साथ ही जो कार्य निमार्णधीन है उन्हें ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों के विकास कार्यों में सम्बन्धित विभागीय अधिकारी किसी तरह की शिथिलता न बरते l उन्होंने पालयन योजना के अंतर्गत सोलर पम्पिंग, एप्पल ग्रेडिंग, उद्यानीकरण, फ्रिश आउलेट सेन्टर,आदि कार्यों के निमार्ण को लेकर आवश्यक निर्देश दिये l

जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं में धनराशि खर्च न करने पर नाराजगी जताते हुए शत-प्रतिशत धनराशि खर्च करने के निर्देश दिए l उन्होंने भटवाड़ी रा०इ०कालेज में प्रस्तावित छात्रावास निमार्ण को लेकर अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण व मुख्य शिक्षा अधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुये इस सबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए l उन्होंने जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम बीएडीपी योजना अंतर्गत एलईडी बल्ब निमार्ण में जिन समूहों को ट्रेनिंग दी है कितने लोग उक्त योजना से आय सृजित कर रहे है रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें l जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बीएडीपी, सीएम बीएडीपी आदि जिन योजनाओं के कार्य निमार्णधीन है शीघ्र उन कार्यों को पूर्ण करते हुये धरातलीय स्वरूप प्रदान करना सुनिश्चित किया जाये l

इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास विभाग के मनरेगा अंन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की l तथा निमार्ण कार्यों की जीयो टैगिंग व लम्बित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही गतिमान कार्यों को लेकर अवश्य दिशा- निर्देश दिये l

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, पशुचिकित्साधिकारी भरत दत्त ढौंडियाल, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि विन्जोला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेl

Related posts

उत्तरकाशी :कल  आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस ने केंद्र प्रभारियों के साथ की समन्वय बैठक

Jp Bahuguna

कार्य के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं ,होगी बड़ी कार्यवाही-सी. एम. तीरथ सिंह

admin

रंवाई के लाल साहित्यकार महावीर रंवाल्टा को मिलेगा “उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान

Jp Bahuguna

You cannot copy content of this page