जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
कल शाम को पुरोला के निकट चन्देली में हुए कार हादसे में गम्भीर रूप से घायल महिला की हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है।मृतक महिला बलवंती(31) पत्नी वीरपाल सिंह निवासी मैराणा पुरोला निवासी हैं।जबकि महिला के घायल पति व बच्चे का उपचार चल रहा है।विदित रहे कि मंगलवार को लगभग तीन बजे चन्देली में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे।जो गम्भीर घायल हो गए थे।जिनमें से हायर सेंटर ले जाते समय महिला की रात को मौत हो गई।