अमित नौटियाल
देहरादून
उत्तराखंड के 9 लोगो को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार मिलेगा।वर्ष 2019, 2020, 2021 के लिए 128 कलाकारों को संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार देगी।जिन लोगों को पुरुस्कार मिलेगा उनमे उत्तराखंड के प्रो. दाताराम पुरोहित को लोक संगीत और नाट्य विधा के लिए पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि रामलाल को कठपुतली कला के लिए पुरुस्कार मिलेगा ।तथा वीरेंद्र सिंह,लोकगायिका रेशमा शाह, पुरन सिंह को उस्ताद बिस्मिलाह खान युवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जगदीश धौंडियाल, भैरव दत्त तिवारी, नारायण सिंह , जुगल किशोर पेटशाली को अमृत पुरस्कार दिया जाएगा।