Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी क्राइम खेल राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

उत्तरकाशी:पुलिस ने ऋषिराम शिक्षण संस्थान में लगाया जनजागरुकता शिविर,एसपी ने छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव व सामाजिक कुरीतियों के प्रति किया जागरुक

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अन्तर्गत उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी द्वारा युवाओं व समाज को नशे के दुष्प्रभाव व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद में ‘उदयन’ मुहिम की चला रखी है, यह मुहिम ‘जागृत युवा, जागृत समाज व सशक्त राष्ट्र’ की थीम पर आधारित है। मुहिम के तहत उत्तरकाशी पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, शिक्षण सस्थानों, गांव, मोहल्लों व अन्य प्रतिष्ठित स्थानों पर लगातार जनजागरुकता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्राओं, युवाओं व समाज में व्यापक स्तर पर जनजागरुकता बढायी जा रही है। नशे के आदी हो चुके युवाओं की कांउसलिंग कर कैरियर के प्रति मार्गदर्शन किया जा रहा है।
‘उदयन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की अध्यक्षता मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ऋषिराम शिक्षण संस्थान जोशियाडा(मनेरा) उत्तरकाशी में जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियमों, साईबर, महिला अपराध व अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक किया गया। जनजारुकता शिविर का शुभारम्भ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति देते हुये मुख्यअतिथि एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी व अन्य अतिथिगणों को बैच पहनाकर स्वागत करते हुये किया गया। शिविर में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर एक बहुत ही आकर्षक नुक्कड़ नाटक किया गया। एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये छात्र-छात्राओं को बताया गया कि ‘समाज में नशे का दुष्प्रचलन लगातार बढता जा रहा है, युवा नशे की चपेट मे आ रहे हैं। युवा छोटी-2 मात्रा से नशा शुरू कर पूर्णरूप से नशे के जंजाल में फंस जाते हैं। नशे के चपेट मे आने से व्यक्ति अपना जीवन खत्म कर देता है। हमें नशे से दुर रहना है। सभी अपने कैरियर पर फोकस करें। व्यायाम व खेल को अपनी दैनिक दिनचर्या मे लायें। अपने आस-पास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरुक करें। उत्तरकाशी पुलिस द्वारा समाज में नशे की दुष्प्रवृति के रोकथाम हेतु हेल्पलाईन नं0- 7455991223 जारी किया गया है, कोई भी व्यक्ति नशे के अवैध कारोबार की सूचना हमें हेल्पलाईन नं0 पर दे सकता है, सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतया गोपनीय रखी जायेगी’। इस अवसर पर एस0पी0 द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर छात्र-छात्राओं द्वारा किये गये नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की गयी।
कार्यक्रम मे पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) प्रशान्त कुमार द्वारा सभी छात्र-छात्राओं द्वारा को यातायात नियमों, साईबर अपराधों व अन्य लॉ इन ऑर्डर समस्याओ की विस्तृत जानकारी दी गयी। साईबर हेल्पलाईन 1930 व उत्तरखण्ड पुलिस एप्प के विभिन्न फीचर(गौराशक्ति, e-FIR, पुलिस सत्यापन, SOS आदि) के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। छात्र-छात्राओं से द्वारा सीओ से विभिन्न सवाल भी किये गये। कार्यक्रम में निरीक्षक अजय सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं के कैरियर के प्रति बेहतरीन मोटिवेशनल स्पीच दिया गया। उ0नि0 गीता प्रभारी महिला काउंसलिंग सेल द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधों की व्यापक जानकारी देकर महिला अपराधों के समय डायल 112 व 9411112780 पर सम्पर्क करने हेतु बताया गया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं हेतु “जागरुकता हस्त पुस्तिका” का विमोचन भी किया गया।
जनजागरूकता शिविर में मंच का संचालन दिनेश रजवार द्वारा किया गया। शिविर के दौरान निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुसाईं, ऋषिराम शिक्षण संस्थान के के प्रधानाचार्य मोजेश मोहन्ती सहित अन्य अध्यापक, पत्रकार व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

उत्तरकाशी:नेलांग व जादुंग के विस्थापित ग्रामीणों को पुनः मूल गांवो में बसाने को कवायद शुरू,डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

admin

उत्तरकाशी :स्वस्थ जीवन के लिए वृक्षारोपण जरूरी :संजय डोभाल

Jp Bahuguna

यमुना घाटी मशरूम उत्पादन संघ के अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ पत्रकार विजेंद्र रावत

admin

You cannot copy content of this page