यमुनोत्री express ब्यूरो
कल से लापता चार बच्चों के शव नदी से बरामद कर लिये गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जनपद की तहसील थराली के हाटकल्याणी गांव के निकट 4 बच्चे नदी में नहाने गए थे जिनकी डूबने से मौत हो गई है। प्राप्त सुचना के अनुसार ये बच्चे कल से लापता थे।इन बच्चों में अंशुल 17 वर्ष, प्रियांशु 16 वर्ष,धर्मेंद्र 16 वर्ष व लक्की 15 वर्ष शामिल हैं।जिनमे तीन ग्राम इछोलीव एक देवाल निवासी हैं।जिनके शव ग्रामीणों ने बरामद कर लिए हैं।