Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव देश विदेश बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

उत्त्तरकाशी :- बड़कोट-मसालगाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ग्रामीणों का आमंत्रण ,माता रानी के मंदिर का करेंगे शिलान्यास, पढ़े पूरी खबर….

सुनील थपलियाल

बड़कोट। रंवाई घाटी के ग्राम मसालगाँव निवासियों ने
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को माँ भगवती चंद्रवदनी के मंदिर के शिलान्यास का आमंत्रण दिया है। जिसे उन्होंने स्वीकार किया है। उसके बाद से ग्रामीण बेहद खुश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मसालगाव निवासी ग्राम प्रधान खेमराज राणा व मन्दिर समिति अध्यक्ष सकल चन्द राणा,उपाध्यक्ष रणवीर सिंह,कोषाध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह राणा ने बताया कि केदार कांठा व केदार गंगा के तट पर स्थित ग्राम मसालगाव में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगिआदित्य नाथ का जन्म हुआ था ,उनके पिताजी स्व श्री आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में उस दौरान सेवारत थे। ग्रामवासी उन्ही के करकमलों द्वारा माँ भगवती चंद्रवदनी मन्दिर का शिलान्यास करवाने की इच्छा जाहिर कर चुके है इसी को लेकर एक पर प्रतिनिधि मंडल लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री श्री योगी से मिलकर आया है और उन्हें मन्दिर के शिलान्यास का आमंत्रण दे आये है। उन्होंने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने हम सभी का भव्यता से स्वागत किया और मसालगाव आने के आमंत्रण को उन्होंने स्वीकार किया जिसके बाद से गाँव के ग्रामीण उनके इंतजार व भव्य स्वागत की तैयारी में जुटे है। बताया कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उनके बचपन की याद ताजा हो गयी। ग्राम वासियों को उम्मीद है कि जल्द यूपी के मुख्यमंत्री उनके बीच आएंगे।ग्रामवासी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आगमन की तैयारी में जुटे हुए है।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

*धामी सरकार में 3 नए चेहरों को मिली जगह, कई दिग्गज बाहर*

admin

समीक्षा-श्री कमलेश्वर महादेव पत्रिका’ का वाकई महात्म्य है। आप पढ़ेंगे तो नया अनुभव महसूस करेंगे,पढ़े पूरी खबर……

Team Yamunotri Express

पंच तत्व में विलिन हुये राजनैतिक पुरोधा सकल चंद रावत दी श्रद्धांजलि।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page