अमित नौटियाल
देहरादून/हरिद्वार
लक्सर के बालावाली गांव के पास एक दर्दनाक हादसे में पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में एक ब्यक्ति की मौके पर मौत हुई है दो गंभीर घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर से बालावाली की ओर जा रही पिकअप ने बालावाली से लक्सर की ओर आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोगों में से एक की मौके पर हुई मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है, घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतक की पहचान विवेक कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है।जबकि
गंभीर रूप से घायल प्रिंस निवासी बिजनौर व संदीप शर्मा निवासी धामपुर को हायर सेंटर रैफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।