Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड हस्तक्षेप

उत्तरकाशी:प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने की योजना को पलीता लगा रही है बीमा कंपनी, बागवानों को नहीं मिल रही सेब की उचित बीमा राशि

 

जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी  

सघन रूट स्टॉक सेब उत्पादक संस्था उत्तराखंड के सदस्यों ने बागवानी कास्तकारों को इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसल क्षति के अनुरूप बीमा राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाया है।संस्था के प्रतिनिधियों ने बीमा कंपनी से सभी बागवानी काश्तकारों को समान रूप से बीमा राशि का भुगतान करवाने के लिए देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से ज्ञापन भेजा है।ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान फसली वर्ष में पहले सूखा, फिर असमय बारिस व सेब की फसल तैयार होने के समय ओलाबृष्टि से बागवानी कास्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।यहाँ तक कि बीज, खाद तक की रकम का भुगतान करने के कास्तकारों के लाले पड़ गए हैं।जिस एस वी आई इन्श्योरेंस कम्पनी द्वारा सेब कास्तकारों की फसल का बीमा किया गया था वह बीमा राशि वितरण में मनमानी कर अलग अलग मानकों के तहत बीमा धनराशि का वितरण कर रही है, जिससे बागवानी कास्तकारों में रोष व्याप्त है।तथा प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने की मंशा पर भी कुठाराघात हो रहा है।संस्था के सदस्यों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की है कि उक्त फसल बीमा कंपनी को अपने स्तर से निर्देशित कर बागवानी कास्तकारों को मानकों के अनुरूप सेब फसल बीमा दिलाने की कृपा करें।जिससे सेब उत्पादक किसानों के साथ न्याय हो सके।ज्ञापन देने वालों में सीताराम गौड़, जगमोहन चन्द,नागेंद्र गुलेरिया, विकास मैठाणी, विर्देश्वर नौटियाल, विशाल मणि डिमरी आदि सेब उत्पादक किसान शामिल थे।

Related posts

उत्तरकाशी:वाहन दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

admin

देवभूमि में भूकंप के झटके से फिर डोली धरती

admin

ब्रेकिंग। उत्तरकाशी के गंगोरी के पास चैंकिंग में पकड़े काजल की लकडी़ के200 गुटके।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page