देहरादून। समाजसेवी अवतार नारायण नागरथ की तेरहवीं पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं संगठनों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। वृहस्पतिवार को रेसकोर्स स्थित स्वर्गपुरी आश्रम में अवतार नारायण नाररथ को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि वे ‘नर सेवा- नारायण सेवा’ के सिद्धांत पर चलने वाले व्यक्ति थे।जनसेवा को वे सर्वोपरि धर्म मानते थे। अपने पिता के पदचिन्हों पर चलने वाले उनके एक मात्र पुत्र आशीष नागरथ भी जनसेवा के लिए चौबीसों घंटे तैयार रहते हैं। शोकसभा में श्रद्धांजलि देने वालों में राजपुर विधायक खजानदास, मेयर सुनील उनियाल गामा,चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़,बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, विनय गोयल,पुनीत मित्तल, अनेक पूर्व व वर्तमान पार्षद एवं विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे।
टीम यमुनोत्री Express