जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
पुलिस ने चोरी के सामान सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30.09.2022 को श्री मनीष जगूड़ी पुत्र विद्यासागर जगूड़ी नि0 जोशियाडा उत्तरकाशी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर की आलमारी में आभूषण चोरी करने, दिनांक 01.10.2022 को श्री शिवराज सिंह पुत्र श्री बुद्धि सिंह निवासी ग्राम साड़ा उत्तरकाशी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कमरे से एक लैपटॉप ,लैपटॉप बैग व चार्जर चोरी करने एवं 02.10.2022 को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला चिकित्सालय में लगी ऑक्सीजन लाइन के 10 पाईप उखाड़ कर चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर क्रमशः 77/22, 78/22, 79/22 तीन अभियोग अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत किये गये। अर्पण यदुवंशी पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी को अपराध के अनावरण हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार के नेतृत्व में माल बरामदगी/अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें नियुक्त की गई। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये अलग-अलग स्थानों पर दबिश देते हुये तीनों मामलों से सम्बन्धित अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचानअखिलेश सेमवाल पुत्र वीरेंद्र सेमवाल निवासी तहसील के सामने वाली गली जोशियारा उत्तरकाशी,अमन राणा उर्फ गांजा पुत्र भरत सिंह राणा निवासी लदाडी निकट ट्रेजरी विकास भवन थाना कोतवाली उत्तरकाशी,आशीष रावत उर्फ आशु पुत्र श्री विक्रम रावत निवासी ग्राम नारायण कोठी थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग हाल निवास राणा भवन रामलीला ग्राउंड उत्तरकाशी,राहुल सहदेव पुत्र ऋषिपाल निवासी वार्ड नंबर 5 विराट मोहल्ला कोतवाली उत्तरकाशी के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक प्रकाश राणा,
उपनिरीक्षक बसंत पाण्डेय,महिला उपनिरीक्षक दीपशिखा, दीपक चौहान, चन्द्रमोहन शामिल थे।