जयप्रकाश बहुगुणा
मोरी/उत्तरकाशी
मोरी तहसील के शांकरी में हाकम सिंह द्वारा अतिक्रमण की गई वन भूमि को पहले सील करने के बाद वन विभाग ने आज वहां क्षतिग्रस्त किये गए मुनरों को रिपेयर कर दिया है।उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हाकम सिंह रावत के तहसील मोरी के शांकरी में स्थित रिजॉर्ट वन भूमि में होने के फलस्वरूप वन विभाग ने जहां अवैध अतिक्रमण वन भूमि को सील किया है वहीं क्षतिग्रस्त पाए गए मुनारों का भी मरम्मत कार्य किया गया।अतिक्रमण पर सम्बन्धित विभाग कार्यवाही करने में तल्लीनता से जुट गए हैं।