बड़कोट।
खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से
मुख्यमंत्री धामी की ड्रीम योजना को जिला खेल विभाग पलिता लगाने में जुटा है। बच्चों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के चैक भी गलत नाम व गलत राशि के भेजे जा रहे है जिससे परिजनों (गार्जन) को यमुनाघाटी से उत्त्तरकाशी मनेरा के चक्कर लगाने पड़ रहे है।
मालूम हो कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने को लेकर स्कूल स्तर के खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन राशि 4500 रु की मुख्यमंत्री उदयमान छात्रवृत्ति योजना आरम्भ की। स्कूली छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन भी किया। लेकिन खेल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही देखे की कई बच्चों के नाम के बैंक चैक गलत राशि व नाम के भेज दिए गए। यमुनाघाटी से पहले उत्त्तरकाशी और वहां से पैदल मनेरा स्टेडियम के चक्कर काटने को अभिभावक मजबूर है। उक्त मामले की शिकायत परिजनों ने जिलाधिकारी से भी उसके बाबजूद भी खेल अधिकारी के कार्य प्रणाली पर असर नही पड़ा। अभिभावक दीपक का कहना है कि हमारी बालिका को अच्छे प्रदर्शन पर 4500 रु का चैक मिला था उसमें फोर थॉजेंट फाइव लिख दिया गया जिससे बैंक ने लेने से मना कर दिया गया, खेल अधिकारी से बात की तो उन्होंने चैक वापस रजिस्ट्रर डाक से मंगवाते हुए नया चैक भेजने को कहा था लेकिन आजतक नही मिला। अभिभावक प्रमोद बहुगुणा ने बताया कि मेरे बालक का भी गलत चैक दिया गया जिसे मुझे भारी बारिश के बीच बड़कोट से उत्त्तरकाशी जाना पड़ा ,4500 रु के चैक को लाने में 1500 रु तो खर्च हो गए। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज “जय हो” ग्रुप ने बैठक कर मुख्यमंत्री ,खेल मंत्री व जिलाधिकारी उत्त्तरकाशी से इस मामले में जांच करवाने सहित लापरवाह अधिकारी के खिलाप कार्यवाही की मांग की है। ग्रुप का कहना है कि खेल अधिकारी बच्चों व अभिभावक का उत्पीड़न कर रहे है जो बर्दाश्त नही किया जायेगा। यमुनाघाटी से उत्त्तरकाशी 4500 रु के चैक के लिए चक्कर कटवाना ठीक नही जबकि इस प्रतियोगिता में हर ब्लॉक में कोडिनेटर नियुक्त किये हुए है उसके बाबजूद भी परेशान किया जाना न्यायोचित नही है। इस मौके पर संयोजक सुनील थपलियाल,मोहित अग्रवाल,एडवोकेट विनोद विष्ट, प्रदीप जैन, आशीष पंवार, गिरीश चौहान,दीनानाथ ,महिताब, अंकित, मनमोहन, अजय रावत, विनोद नौटियाल , अमर शाह, सुरेश सैनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express