बड़कोट।
नगर पालिका परिषद बड़कोंट में स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ इंडिया लीग कचरा मुक्त बड़कोट बनाने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया।जिसमें नगर को कचरा मुक्त शहर ,सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील की गई,उक्त कार्यक्रम को सफल बनाते हुए ये कार्यक्रम विद्यालयों में शलोगन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, तथा वार्डों में कुड़ा पृथक पृथक कर लिया जायेगा,एवं लोगो को गीले कूड़े से होमकम्पोस्ट बनाने हेतू जागरूक किया जायेगा। इसमे पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत , उपजिलाअधिकारी देवानन्द शर्मा,अधिशासी आधिकारी मोहन प्रसाद गौड़,समस्त सभासद, राजकीय आदर्श बालिका इन्टर कालेज बड़कोट की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रायें और प्रभारी अधिकारी अध्यापिका साबीना बानु के सहित स्वयं सहायता समूह पालिका कर्मचारी,अधिकारी उपास्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जयानन्द सेमवाल सफाई निरीक्षक द्वारा किया गया,कार्यक्रम में नगर को कचरा मुक्त शहर ,सिंगल युज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की अपील की गई,उक्त कार्यक्रम को सफल बनाते हुए ये कार्यक्रम विद्यालयों में शलोगन चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, तथा वार्डों में कुड़ा पृथक पृथक कर लिया जायेगा,एवं लोगो को गीले कूड़े से होमकम्पोस्ट बनाने हेतू जागरूक किया जायेगा
कार्यकम मे सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी,थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा ,स्वच्छता नोडलअधिकारी अनूप थपलियाल,लिपिक कपिल ,अर्जुन,ममलेश,विपिन,प्रदीप,निर्मल आशीष,विनोद,नरेश आदि रहें।
टीम यमुनोत्री Express