न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
पहाड़ी इलाकों में बरसात के साथ साथ सड़क हादसे भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।आज टिहरी गढ़वाल के चमियाला के निकट एक युवक की मोटरसाइकिल दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनवीर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी वनगांव, पट्टी केमर, तहसील-बालगंगा, हाल निवासी चमियाला आज दोपहर पानी लेने श्रीकोट गदेरे में गया था, जहां उसकी मोटरसाइकिल रपटने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्यवाही कर रही है।