न्यूज डेस्क यमुनोत्री express
देहरादून के बालावाला निवासी पीजीआई चंडीगढ में फिजीयोथेरेपी के इंटर्न, एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल पीजीआई चंडीगढ में एक ही दिन में तीन अवार्ड से सम्मानित हुए।उन्हें एसएपीटी इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन “एसएपीटीकोन” के आर्गनाइजिंग चेयरमैन होने के नाते भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर विवेक लाल , प्रोफेसर विपिन कौशल मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीजीआई चंडीगढ एवं डा0 विरेन्द्र गर्ग ओएसडी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। उसके बाद सर्वाइकल कैंसर पेशंट पर बनाए गए पोस्टर के लिए उन्हे बेस्ट पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड से उन्हे और सिमरन कौर को पीजीआई चंडीगढ के निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल , प्रोफेसर विपिन कौशल मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीजीआई चंडीगढ, डा0 विवेक अध्या कॉर्डिनेटर, फिजीयोथेरेपी पीजीआई चंडीगढ एवं डा0 रघुनाथ साहू अधिक्षक फिजीयोथेरेपीसट द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही दैवीय कार्य अंगदान की मुहिम में अहम योगदान देने के लिए व कैंप लगाकर लोगो को जागरूक करने के लिए उन्हे रोटो(नार्थ ) के नोडल आफिसर एवं पीजीआई चंडीगढ के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल द्वारा चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मेलन में उपस्थित निर्देशक व अन्य गणमान्य अतिथियों ने अनिरुद्ध के उत्कृष्ट सामाजिक योगदान की प्रशंसा और सराहना की व कहा कि अनिरुद्ध जैसे युवा देश भर के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके पर अनिरुद्ध उनियाल ने सभी गणमान्यों व अपनी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया व सभी से राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील की