Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव देश विदेश देहरादून धर्म बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड शिक्षा स्वास्थ्य

दून के अनिरुद्ध ने पीजीआई चंडीगढ में लगाई हैट्रिक,एक ही दिन हुए तीन अवार्ड से सम्मानित

न्यूज डेस्क यमुनोत्री express

देहरादून के बालावाला निवासी पीजीआई चंडीगढ में फिजीयोथेरेपी के इंटर्न, एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिरुद्ध उनियाल पीजीआई चंडीगढ में एक ही दिन में तीन अवार्ड से सम्मानित हुए।उन्हें एसएपीटी इंडिया द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन “एसएपीटीकोन” के आर्गनाइजिंग चेयरमैन होने के नाते भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर विवेक लाल , प्रोफेसर विपिन कौशल मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीजीआई चंडीगढ एवं डा0 विरेन्द्र गर्ग ओएसडी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। उसके बाद सर्वाइकल कैंसर पेशंट पर बनाए गए पोस्टर के लिए उन्हे बेस्ट पोस्टर प्रजेंटेशन अवार्ड से उन्हे और सिमरन कौर को पीजीआई चंडीगढ के निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल , प्रोफेसर विपिन कौशल मेडिकल सुपरिटेंडेंट पीजीआई चंडीगढ, डा0 विवेक अध्या कॉर्डिनेटर, फिजीयोथेरेपी पीजीआई चंडीगढ एवं डा0 रघुनाथ साहू अधिक्षक फिजीयोथेरेपीसट द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही दैवीय कार्य अंगदान की मुहिम में अहम योगदान देने के लिए व कैंप लगाकर लोगो को जागरूक करने के लिए उन्हे रोटो(नार्थ ) के नोडल आफिसर एवं पीजीआई चंडीगढ के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर विपिन कौशल द्वारा चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सम्मेलन में उपस्थित निर्देशक व अन्य गणमान्य अतिथियों ने अनिरुद्ध के उत्कृष्ट सामाजिक योगदान की प्रशंसा और सराहना की व कहा कि अनिरुद्ध जैसे युवा देश भर के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। इस मौके पर अनिरुद्ध उनियाल ने सभी गणमान्यों व अपनी टीम का धन्यवाद व्यक्त किया व सभी से राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील की

Related posts

उत्तरकाशी :यमुनोत्री में एक माह पूर्व खोया श्रद्धालु का मोबाईल, पुलिस के जवानों ने खोजकर कोरियर से वापस लौटाया

Jp Bahuguna

Gangotri – गंगोत्री धाम कपाट बंद होने का शुभ मुहूर्त निकाला,पढ़े खबर…..

Team Yamunotri Express

जिलाधिकारी ने लगाया जनता मिलन कार्यक्रम 21मामले हुये दर्ज।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page