उत्त्तरकाशी।।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध सिंगर रजनीकांत सेमवाल का नया लोकगीत “दिसा दांगुड़ि” यूट्यूब पर आ गया है। कुदरत के बीच दयारा बुग्याल पर फिल्माये गये इस लोके गीत ने संगीत प्रेमियों के बीच दिलो में जगह बनानी शुरू कर दी है।संगीत प्रेमी इस लोक गीत को बड़ा पसंद कर रहे है। हर कोई इस लोकगीत को देख व सुनकर प्रशंसा करता हुआ नजर आ रहा है।
सिंगर रजनीकांत सेमवाल के साथ प्रतीक्षा बमराडा ने इस लोकगीत पर स्वर दिया है। संगीत संयोजन रणजीत सिंह, कुशल अभिनय रजनीकांत व रुचि रावत ने किया है।इस लोकगीत में प्रोडक्शन मैनेजर शैलेन्द्र पटवाल,एसोसिएट निदेशक सोहन चौहान, सिनेमेटोग्राफी व एडिटिंग गोविंद नेगी ,निर्देशन रजनीकांत सेमवाल ,गोविंद सिंह और निर्माता श्रीमती मातेश्वरी सेमवाल है।
टीम यमुनोत्री Express