बड़कोट।
बरसात के समय से यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला पैदल मार्ग भडेलिगाड से क्षतिग्रस्त हो रखा है। लेकिन आजतक लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त स्थल को आवाजाही के लिए तैयार नही किया है। जिससे स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा ने कार्यभार सम्भालते ही अधिकारियों के साथ यात्रा बैठक कर शुक्रवार को यमुनोत्री धाम तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कार्यदायी संस्था को उक्त मार्ग की जल्द निर्माण किये जाने के जरूरी दिशा निर्देश दिए। इधर स्थानीय निवासियों ने भडेलिगाड में हो रहे क्षतिग्रस्त मार्ग पर घटिया निर्माण किये जाने का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि बरसात के मौसम में भारी बारिश से यमुनोत्री पैदल मार्ग भन्डेली गाड़ से लगभग 20 मीटर हिस्सा वासआउट हो गया था जिसके बाद प्रशासन ने तीन दिनों तक यात्रा पर रोक भी लगा थी, कार्यदायी संस्था द्वारा आननफ़ानन में आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया था जो कि फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए , उसके बाद एक माह होने को लेकिन पैदल रास्ता पूरी तरह तैयार नही हो पाया। तीर्थयात्रियों सहित स्थानीय निवासी जीवन जोखिम में डालकर भन्डेली गाड़ से आवाजाही कर रहे है । स्थानीय निवासी अरविंद रावत, महावीर पंवार, चैन सिंह, तीर्थपुरोहित सुरेश उनियाल, पुरुषोत्तम उनियाल, गिरीश उनियाल ,प्यारेलाल,भागवत , आशीष उनियाल आदि का कहना है कि प्रसिद्ध धाम यमुनोत्री में देश विदेश का आम श्रद्धालु दर्शन को आ रहे है । भन्डेली गाड़ से आवाजाही करना जोखिम भरा हो रखा है। लोक निर्माण विभाग कछुए की चाल से क्षतिग्रस्त मार्ग को बनाने में जुटा है। पैदल रास्ते को बनाने के लिए सी सी पुलम्ब मे मानकों के विपरीत बड़े बड़े पत्थर भरे जा रहे है जो एक बरसात भी नही थम पायेगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि 20 मीटर पैदल रास्ते को तैयार करने में विभाग को लगभग 1 महीना लग गया उसमें भी मानकों के विपरीत निर्माण करवाया जा रहा है उन्होंने जिलाधिकारी स इसमे गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए जांच की मांग की है।
इधर कार्यभार सम्भालते ही नव नियुक्त उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता को जमकर फटकार लगाई तथा गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए जल्द से जल्द उक्त पैदल मार्ग के निर्माण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सितंबर से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने को लेकर पेयजल,वन विभाग, विधुत, जिला पंचायत द्वारा संचालित घोड़ा खच्चर डंडी कंडी ,यमुनोत्री मन्दिर समिति , स्वास्थ्य विभाग,पुलिस सहित यात्रा से जुड़े विभागों को सभी व्यवस्था चाक चौबंद किये जाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर , पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी, नायब तहसीलदार रामसिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक हिम्मत सिंह असवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा,जलसंस्थान सहायक अभियंता देवराज तोमर, सिंचाई विभाग, सहायक अभियंता लोनिवि ,रेंज अधिकारी वीरेंद्र गौड़, जिला पंचायत प्रभारी,मन्दिर समिति उपाध्यक्ष और सचिव सहित स्थानीय निवासी मौजूद थे।
टीम यमुनोत्री Express