जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट ने पुलिस चौकी में आयोजित एक गोष्ठी में क्षेत्र के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अपर्ण यदुवंशी के दिशा-निर्देशन में चलाये जा रहे “नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025” के क्रम में आज सुरेन्द्र सिंह भण्डारी पुलिस उपाधीक्षक बडकोट द्वारा पुलिस चौकी नौगांव में ड्रग्स जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट द्वारा स्थानीय युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया,उनके द्वारा सभी को नशे की लत को अपने जीवन से दूर कर खेल-कूद, व्यायाम व योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने हेतु बताया गया। भंडारी द्वारा सभी को बताया गया कि वह खुद भी नशे का सेवन न करें और अपने परिवेश में भी किसी को नशे का आदी न होने दें उन्हें भी नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते रहें साथ ही नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।गोष्ठी में क्षेत्र के कई युवा व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।