यमुनोत्री express ब्यूरो
घनसाली/टिहरी गढ़वाल
जनपद के घनसाली तहसील के चिरबटिया क्षेत्र में बादल फटने से नुकसान की नुकसान की सूचना मिल रही है।जिला आपदा प्रबंधन केंद्र टिहरी गढ़वाल के अनुसार आज प्रातः 7 बजे लगभग घनसाली में चिरबाटिया के ऊपर बादल फटा है।
थार्ती भटवाड़ा में 3 पुलिया क्षतिग्रस्त की सूचना है।
थार्ती-चिरबाटिया निर्माणाधीन (pwd) मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त।
नेलचामी गाड़ का जल स्तर बढ़ा।
पटवारी मौके पर हैं।
तहसीलदार टीम के साथ रवाना।