यमुनोत्री express ब्यूरो
टिहरी गढ़वाल
यहां देर रात्रि दो बजे के करीब लेबर का कार्य करने वाले एक ब्यक्ति को हाथी ने कुचलकर मार डाला।जिला आपदा परिचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात को ग्राम सींकरी शिवपूरी के निकट अपने साथियों के साथ टैंट मे सो रहे एक व्यक्ति को हाथी ने मार दिया। मृतक ब्यक्ति रोड़ पर लेवर का काम करता था। हाथी के हमले में इसके सभी साथी इधर-उधर भाग गये लेकिन उक्त ब्यक्ति के उपर हाथी ने पैर रखकर मार दिया। मृतक की पहचान संतोष,उम्र-40 वर्ष,निवासी-खजूरा,थाना गनोली,जिला बांके नेपाल के रूप में की गई है।