यमुनोत्री express ब्यूरो
चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी
भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती में शामिल होने जा रहे युवाओं को आज चिन्यालीसौड़ में भाजपाइयों व स्थानीय लोगों ने सूक्ष्म जलपान करवाया।तथा सभी युवकों को शुभकामनाएं दी।भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी के नेतृत्व में भाजपाइयों द्वारा अग्निवीर भर्ती हेतु जा रहे युवाओं को अपनी तरफ से सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था करवाई गई और अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी,साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी के द्वारा सेना में सेवा देने वाले युवाओं को सेवानिवृत्त के बाद उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने हेतु नियमावली लाने की घोषणा के लिए युवाओ की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष संजय कंडियाल ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राजन महन्त ,आजाद सिह भण्डारी,कंसी बूथ अध्यक्ष कुलबीर,पीपल मण्डी व्यापार मण्डल के महामंत्री गुरजीत सिह रावत,विनय रांगड़ आदि लोगों ने अपना सहयोग दिया।