यमुनोत्री express ब्यूरो
राज्य के पहाड़ी इलाकों में सड़क दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है।सोमवार देर रात को टिहरी गढ़वाल जनपद में एक डम्फर दुर्घटना में चालक की मौत हो गई।जिला आपदा परिचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि को नरेंद्रनगर क्षेत्रान्तर्गत पोखरी-पेंदार्स मोटरमार्ग पर ग्राम मणगांव के समीप एक डम्पर UK 07 CC-0502 दुघर्टनाग्रस्त हुआ, जिसमे चालक ही सवार था, की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
मृतक-अशोक कुमार पुत्र नामालूम उम्र-52 वर्ष,निवासी-गाजीपुर यूपी का है।