Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी एक्सक्लूसिव क्राइम बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड स्वास्थ्य हस्तक्षेप

बड़ी खबर- उत्तरकाशी :- मिठाई की दुकान में काम करने वाले वर्कर ने की साथी की हत्या,छह घण्टे के अंतर्गत पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी

 

यहाँ मिठाई की दुकान में काम करने वाले वर्कर ने साथी की हत्या कर दी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शिवराज गुसांई पुत्र मदन सिंह गुसाई नि0 लदाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी विश्वनाथ स्वीट शॉप पर काम करने वाले सोबन सिंह पंवार के लापता होने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर तत्काल उक्त व्यक्ति की गमुशुदगी दर्ज की गई।
मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी व प्रभारी कोतवाली को गुमशुदा की तलाश हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में गुमशुदा की तलाश/छानबीन हेतु कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी उत्तरकाशी श्र मोहन कठैत के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा मामले में गहनता से जांच / सुरागरसी पतारसी करते हुये सन्देह के आधार पर CCTV फुटेज खंगाले गये। फुटेज का अवलोकन करने पर पाया गया कि गुमशुदा सोबन सिंह पंवार को उसके साथ ही होटल में हेल्पर का काम करने वाले महादेव नौटियाल द्वारा दिनांक 30-07-2022 की रात्रि में केदारघाट के पास भागीरथी नदी में फेंककर मार दिया गया है।पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये करीब 06 घण्टे के अन्दर कल सायं को महादेव नौटियाल को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि दुकान में काम करने के दौरान अक्सर सोबन सिंह पंवार मुझे काम करने के लिये डांटता रहता था, टार्चर करता था और मेरे ऊपर अपना आर्डर चलाता था, जिस कारण से मेरे मन में सोबन सिंह पंवार के प्रति बहुत गुस्सा था और मैंने उसे जान से मारने की ठान ली थी । मैंने पहले से ही अपने मन में सोबन सिंह को जान से मारने की पूरी प्लानिंग बना ली थी। दिनांक 30-07-2022 को मेरे द्वारा दुकान मालिक से 1500 रू0 लिये गये, मैने ठेके से शराब मंगा के रखी थी । मैंने अपने उस्ताद सोबन सिंह से बोला कि आज पार्टी करते हैं, फिर हम दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी, शराब खत्म होने के बाद मैंने बोला कि चल और शराब पीते हैं और बहाने से मैं उस्ताद को अंग्रेजी शराब के ठेके उत्तरकाशी लाया । वहां पर मैंने एक क्वार्टर शराब और लिया। हम दोनों ने वह वार्टर पिया । उसके बाद मैं उसे अपने साथ – साथ केदारघाट पर ले गया । मैंने उसे बातों में उलझाया और सोबन सिंह भी मोबाईल फोन से विडीयो बनाने लगा । मैं सोबन सिंह को विडियो बनाते हुये केदारघाट भगीरथी नदी के किनारे पर लगी रेलिंग के पास ले गया और मौका पाकर मैने सोबन सिंह पंवार के पांव पकड़कर नदी में गिरा कर जान से मार दिया। उसके बाद मै वहां से अपने घर चला गया था। मैं दूसरे दिन स्वीट शॉप मालिक के साथ सोबन सिंह पंवार की गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिये इसलिये थाने आया ताकि मुझ पर कोई शक न करे”।

मामले में प्राप्त साक्ष्यों व अभियुक्त के बयानों के आधार पर *गुमशुदगी को धारा 302 भादवि के अभियोग में तरमीम किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
हत्या करने वाला गिरफ्तार अभियुक्त महादेव नौटियाल पुत्र गोविन्द राम नौटियाल निवासी ज्ञानसू थाना कोतवाली उत्तरकाशी उम्र-32 वर्ष, मूल निवासी-देवर तह0 प्रतापनगर थाना लम्बगांव, टिहरी गढवाल है।
मृतक सोबन सिंह पंवार पुत्र जब्बर सिंह पंवार निवासी खोलगढ प्रतापनगर थाना लम्बगांव टिहरी गढवाल उम्र-42 वर्ष है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहन कठैत-कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी,
उपनिरीक्षक प्रकाश राणा,
कांस्टेबल दीपक सिंह
, गोविन्द सिंह,सरदार सिंह,प्रमोद सिंह,मनीष मंमगाई,कपिल , नीरज रावत शामिल थे।

मामले का खुलासा एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000रु0/ के पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।

Related posts

उत्तरकाशी:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के उच्चीकरण को दिया ज्ञापन

admin

भाजपा करेगी 23 विधानसभा सीटों के परिणामों की समीक्षा, प्रतिनिधि नियुक्त

admin

पंपिंग योजना की स्वीकृति के बड़कोट में धरना सरकार के खिलाफ आक्रोश।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page