जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट(उत्तरकाशी)
पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर आज राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट उत्तरकाशी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बड़कोट इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई के सदस्यों ने महाविद्यालय परिसर में छायादार, फलदार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने की शपथ भी ली। विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू भट्ट , प्रो० संगीता रावत , प्रो० दयाराम सहित छात्र-छात्रायें सम्मिलित हुए।