यमुनोत्री express ब्यूरो
उत्तरकाशी
राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 केएस चौहान द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य में फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उनके द्वारा आम जनमानस से अपील की गई कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिये सभी पात्र लाभार्थी अपना टीकाकरण समय आने पर अवश्य करायें।
डाॅ0 चौहान द्वारा बताया गया कि राजकीय अवकाश को छोड़कर जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों को पहली व दूसरी डोज तथा 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को बूस्टर डोज निरन्तर लगायी जा रही है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के टीकाकरण हेतु स्कूलों में विशेष सेशन साइटों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड संक्रमण के मामलों में पुनः बृद्धि को देखते हुए कोविड संक्रमण रोकने के लिए जांच, निगरानी, उपचार के साथ कोविड टीकाकरण को बढ़ाये जाने हेतु जनपद के सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। इसके साथ ही कावड़ यात्रा के चलते आम नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में कोविड टेस्टिंग को और बढाया जा रहा है। उन्होंने आम जनमानस से पुनः अपील की है कि वे पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का अनुपालन आवश्यक रूप से करें।