जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
सुमन दिवस के अवसर पर कल्क्ट्रेट परिसर जिला प्रेक्षागृह में श्री देव सुमन साहित्य एंव कला स्मृति मंच के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l
सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गंगोत्री विधान सभा सुरेश चौहान व जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने दीप प्रज्वलित कर किया । वहीं विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, समूहगान आदि संस्कृति कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी
कार्यक्रम में उल्लेखनीय सेवाओं हेतु सन्तोष पश्चिमी, कु०सविता कंन्सवाल, प्रवीण राणा पर्वतारोहण के क्षेत्र में, कु०कविता, सुरेन्द्र नौटियाल, बलवीर परमार पत्रकारिता के क्षेत्र में, सुनील मैठाणी आरक्षी पुलिस साहसिक कार्य, सुरेन्द्र सिंह गंगाडी, रविन्द्र नौटियाल समाजिक सेवा में तथा प्रदेश स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राएं आयुष अवस्थी प्रदेश स्तर में द्वितीय स्थान, कु० समीक्षा 6वां, कु०तनुजा 7वां स्थान, प्रांजल थपलियाल 11 वां स्थान, ऋषभराज चौहान 17वां स्थान, आर्यन उमरियाल 18वां, पुष्पेन्द्र चौहान 19वां,आयुष नेगी 20वां,अवन्तिका 20वां,अनुष्का चौहान 20वां, हेम सुमन 22वां,आदित्य थपलियाल 22वां,सपना 23वां,त्रियम्बकम नौटियाल 24वां स्थान प्राप्त किया l
उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में प्रदेश स्तर पर मैरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं विपिन सिंह 5वां स्थान, कु० अदिति 13वां, कु०कावेरी 23वां स्थान सभी मेधावी छात्र-छात्राओं, उल्लेखनीय सेवाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों करने वाले लोगों को विधायक गंगोत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री देव सुमन ने 84 दिनों तक जेल के अंदर भूख हड़ताल करके राजशाही के खिलाफ जिस तरह स्वाभिमानी लड़ाई लड़ी हमें सुमन जी के उस बलिदानी लड़ाई से प्रेरणा लेनी चाहिए कैसे हम दूसरों के काम आयें ये हमारी भावना होनी चाहिए l हम सभी लोगों को समाज में अच्छे से अच्छे से कार्य करने चाहिए सुमन जी के उन आदर्शों को अपने जीवन में उतारे यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी l वहीं जिलाधिकारी ने सुमन साहित्य एंव कला मंच तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की सहराना की। तथा श्रीदेव सुमन सम्मान कार्यक्रम में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चत्तर सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी केके पन्त, मुख्य कृषि अधिकारी जयप्रकाश तिवारी,मुख्य शिक्षाधिकारी जेएन काला, अध्यक्ष श्री देव सुमन साहित्य एंव कला स्मृति मंच के नागेन्द्र दत्त थपलियाल, शैलेन्द्र नौटियाल, प्रताप बिष्ट आदि उपस्थित थे l