जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
जनपद में कांवड़ यात्रा के मधेनजर यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए डीएम व एसपी ने मंगलवार को खुद मोर्चा संभाला।विदित रहे कि गत 14 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध कांवड यात्रा चल रही है, यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में कांवडिये जल लेने गंगोत्री धाम आ रहे हैं,जनपद उत्तरकाशी में कांवड यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, स्वयं जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा गंगोत्री धाम कांवड मार्ग पर संयुक्त रुप से चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान अनावश्यक रुप से हुडदंगवाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग,यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहन चालकों के चालान किये गए।