यमुनोत्री express ब्यूरो
बड़कोट/उत्तरकाशी
चार दर्जन से अधिक गांवो की लाइफ लाइन कहि जाने वाली बड़कोट-तिलाड़ी सड़क खस्ताहाल हुई पड़ी है।इस सड़क पर प्रतिदिन दर्जनों वाहनों से स्कूली बच्चे व ग्रामीण जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।नौगांव ब्लाक के पौंटी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार ने शासन प्रशासन से क्षेत्र की लाईफ लाईन बड़कोट तिलाडी मोटर मार्ग व सुनाल्डी डांडा गांव, बड़कोट भाटिया मार्ग के सुधारीकरण के साथ डामरीकरण किए जाने की प्रमुखता से मांग की है ।
जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार ने कहा है कि बडकोट मोटर मार्ग क्षेत्र के करीब 45गांवो का तहसील मुख्यालय से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है लेकिन मार्ग के बदहाली के कारण आने जाने में दिक्कत के साथ ही दुर्घटना की आंशका बनी हुई रहती है । इसी तरह सुनाल्डी डांडा गांव, बड़कोट भाटिया मार्ग की हालत है पंवार ने बताया कि सुनाल्डी डांडा गांव मार्ग पर विगत दिनों एक वाहन दुर्घटना भी हुई थी। तीनों बदहाल मार्गों पर आए दिन दुर्घटना की आंशका बनी हुई रहती है
शासन प्रशासन को लिखे पत्र में जिला पंचायत सदस्य ने उक्त मार्गों के सुधारीकरण के साथ ही डामरीकरण किए जाने की मांग की है।