बड़कोट।
उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में बड़कोट न्यायिक मजिस्ट्रेट व परा विधिक कार्यकर्ताओ ने राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण किया साथ ही पर्यावरण के संरक्षण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए आह्वान किया गया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधे लगाए तथा अन्य लोगों को भी पौध लगाने की अपील की गई।
आयोजित कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार, उपजिलाधिकारी शालनी नेगी,प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी रावत, एनएसएस प्रभारी शोभना थापा,लोकेंद्र सिंह विष्ट,पी एल वी सुनील थपलियाल,महावीर विष्ट, सकल चन्द,मीनवाला, प्रियंका , संदीप चौहान द्वारा फलदार, औषधीय एवं अन्य पौधे लगाए गये। न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार ने अवगत कराया गया कि माननीय उत्तरखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में समस्त पी एल वी अपने अपने क्षेत्रों में 22 जुलाई तक वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएंगे । उन्होंने समस्त पराविधिक स्वंसेवकों को वृहद रूप से वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार ,उपजिलाधिकारी शालनी नेगी,कोर्टमोहरिर अनूप असवाल, समस्त पी एल वी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टीम यमुनोत्री Express