जयप्रकाश बहुगुणा
नौगांव/उत्तरकाशी
पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए समर्पित लोकपर्व हरेला का उत्साह आज यहां दृष्टि दिव्यांग बच्चों में भी दिखाई दिया, सभी बच्चों ने वृक्षारोपण कर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया।उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखण्ड में तुनालका में स्थित विजय पब्लिक स्कूल ( दृष्टि दिव्यांग छात्रावास) में पर्यावरण सरंक्षण व संवर्द्धन को समर्पित लोकपर्व हरेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर नौगांव के सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुनील रावत के द्वारा दृष्टि दिव्यांग बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम करवाया गया,तथा बच्चों को वृक्षारोपण की मानव जीवन व पर्यावरण संरक्षण में महता को समझाया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक/ अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी बिजल्वाण जोशी, स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र दत्त जोशी , प्रधानाचार्य अरविंद सिंह रमोला, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के कार्मिक हरदयाल सिंह , नितेशडिमरी, जनक चौहान , विद्यालय के अध्यापक एवं कर्मचारी शिवम पांडेय , स्वदेश बडोनी एवम मौजूद रहे।सभी ने दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।