जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
राजेन्द्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक सहित सभी छात्र-छात्रायें हरेला पर्व पर वृहद वृक्षारोपण करेंगे।महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संगीता रावत ने 16 अगस्त को मनाए जाने वाले “हरेला पर्व ” हेतु तमाम छात्र छात्राओं का आह्वाहन किया है कि सभी महाविद्यालय में उपस्थित रहकर उक्त कार्यक्रम में भाग ले।डॉक्टर रावत ने कहा कि प्रत्येक वर्ष हरेला को मनाये जाने को हम सब प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं।हरेला पर्व पर डाख्याट गांव के टटाऊ नामक तोक के परिसर में गहन वृक्षारोपण किया जाएगा साथ ही एक
वैचारिक गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।जिसमें सभी प्राध्यापक अपने विचार व्यक्त करेंगे।सभी स्वयंसेवियों से अपील की जाती है कि वे बढ़ चढ़ कर इस आयोजन को सफल बनायें।
वन विभाग से समन्वय बनाकर वृक्षारोपण किया जाएगा साथ ही पर्यावरण के प्रति एक जागरूकता अभियान संचालित किया जाएगा।उन्होंने छात्र छात्राओं को निर्देशित किया है कि वे अपने गांव के निकटवर्ती इलाके में प्लास्टिक मुक्त अभियान को भी आगे बढ़ाएं।तथा पर्यावरण के सरंक्षण व संवर्धन में सहयोग करें।