: बड़कोट।
मंगलवार की रात हुई भारी बारिश से यमुना घाटी में काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है ,गढ़ खाटल क्षेत्र में कई हैक्टेयर उपजाऊ भूमि तबाह हो गई साथी ही नकदी फसल नष्ट हो गई, स्थानीय लोगों ने कृषि भूमि व नकदी फसल नष्ट होने पर मुआवजे की मांग की है ।
मालूम हो कि यमुनाघाटी में अतिवृष्टि से कुआं कफनौल मोटर मार्ग पर गहरी खाई बन गयी वही देवल , नयूडी, कसलाना, चोपड़ा,सहित आधा दर्जन गाव के उपजाऊ भूमि सहित नगदी फसल नष्ट हो गयी। काश्तकार इश्पाल सिंह पंवार, अनिल डोभाल,चैन सिंह, जगत सिंह, तोताराम, लोकेंद्र दत्त ,वीरेंद्र दत्त, केशवानंद आदि ग्रामीणों ने कृषि भूमि सहित नगदी फसल के नष्ट होने पर मुआवजे की मांग की है ।
टीम यमुनोत्री Express