जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
नगरपालिका परिषद बड़कोट में आये दिन होने वाली पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए कांग्रेस प्रदेश महासचिव व बड़कोट के पूर्व पालिक अध्यक्ष अतोल रावत ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखा है।
पत्र में रावत ने सुझाव दिया है कि नगरपालिका क्षेत्र बड़कोट में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त नहीं है जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, नलकूप विभाग द्वारा छटांगा वासियों के लिए पूर्व से एक पाइपलाइन यमुना नदी से बनाई हुई है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति होती है।यदि उपजिलाधिकारी व जलसंस्थान को उक्त पेयजल लाइन को छटांगा कर्ण पैलेस होटल से जलसंस्थान के मेन सफ्लाई टैंक तक विस्तार कर जोड़ा जाता है तो बड़कोट में पेयजल समस्या से निजात मिल सकती है।पेयजल लाइन के विस्तार में जो भी धनराशि ब्यय होगी उसके लिए क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल ने धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।रावत ने पत्र में कहा है कि बड़कोट में जिस पेयजल योजना से आपूर्ति की जाती है वह 25 वर्ष पूर्व बनाई गई थी लेकिन अब दिन प्रतिदिन नगर पालिका की जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है जिससे पेयजल समस्या उत्पन्न हो रही है।
रावत द्वारा जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि बड़कोटवासियों की पेयजल समस्या को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर पेयजल लाइन का निर्माण किया जाय।