जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत फसल बीमा सप्ताह के अंन्तर्गत जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने रविवार को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l बता दें कि पुनर्गठित मौइस आधारित फसल बीमा रथ जनपद के सभी विकासखण्डों में 7 जुलाई तक लोगों को फसल बीमा करने को जागरूक करेगा l मौसम की बेरूखी से खरीफ व रबी की फसलों को हुये नुकसान की भरपाई हेतु किसान इस योजना के तहत फसलों का बीमा करवा सकते है l