बड़कोट :- रविवार को बड़कोट में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में उत्तराखंड उत्कर्ष कार्य योजना के तहत कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमे गायत्री परिवार शाखा बड़कोट के परिजनों सहित अनेक समाजसेवी ने प्रशिक्षण में भाग लिया ।कार्यक्रम में शांतिकुंज की ओर जय स्वरूप बहुगुणा ने बताया कि संस्था उत्तराखंड में ग्राम स्वरोजगार अभियान शुरू कर रही है। इसके तहत युवाओ को पुलम्बर व इलेक्टिशियन व ग्रामीण महिलाओं, युवतियों को हथकरघा, हस्तशिल्प,बेकरी, मोमबत्ती, अगरबत्ती, लिफाफे, आदि बनाने का निशुल्क प्रशिक्षण देगी। जिससे आने वाले भविष्य में युवा व महिलाएं अपना स्वरोजगार कर सकेंगे ।अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उदेश्य से शांति कुंज की टोली का ब्लाक के गांव-गांव में पहुंचकर कार्यक्रम कर रहे हैं ,इस अवसर पर जे0एस0 बहुगुणा, राधा बल्लभ नौटियाल, प्रेम लाल बिजल्वाण, शांति प्रसाद बेलवाल , सीता राम गौड़, सन्दीप निगम, बी0के0 मिश्र, शक्तिधर मिश्र,भावना अग्रवाल , सरला देवी, किरन , शुशीला,मनोज अग्रवाल, कृष्णा राणा, अजय रावत, मदन पैन्यूली सहित अनेक महिलायें उपस्थित रहे ।
टीम यमुनोत्री Express