Uk/उत्तरकाशी
रिपोर्ट रोबिन वर्मा
यमुनोत्री एक्सप्रेस की खबर का असर, आपको बता दें कि 1 माह पहले हमारे पोर्टल ने ” एएनएम सेंटर ओड़गांव में , एएनएम ना होने की वजह से लगे हैं ताले ” की खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसका संज्ञान मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी ने लिया और अब एएनएम की तैनाती एएनएम सेंटर ओडगांव में करवा दी है।
क्षेत्रवासियों ने यमुनोत्री एक्सप्रेस और संवाददाता रोबिन वर्मा को धन्यवाद दिया।
उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत एएनएम सेंटर ओडगांव में एएनएम की नियुक्ति होने पर गांव में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था जैसी बुनियादी सेवाएं भी ग्रामीणों को मिल पायेगी।
क्षेत्र के 15 से अधिक गांव की गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को टीकाकरण की सुविधा भी अब एएनएम सेंटर में ही मिल पायेगी।
टीम यमुनोत्री Express