देहरादून
अमित नौटियाल
14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है। हर साल लाखों की संख्या में शिव भक्त उत्तराखंड में गंगा जल लेने पहुंचते हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर आज डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में आपसी समन्वय और यात्रा के सफल संचालन को लेकर विचार विमर्श किया गया। आपको बता दें बीते 2 साल से कोरोना के चलते कांवड़ यात्रा नही हो पाई थी, जिसकी वजह से इस साल सामान्य से कई गुना अधिक कावड़ यात्रियों के पहुंचने की संभावना है। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने कांवड़ यात्रियों से शांति से अपनी यात्रा करने की अपील भी की है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी किसी तरह की अभद्रता और हुड़दंड करता है तो पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी। इस बार कांवड़ में आने वाली लोगों की भीड़ को नियंत्रण के लिए पुलिस पीएसी होमगार्ड को मिलाकर करीब 10 हजार जवान और अधिकारी कावड़ मेला में तैनात रहेंगे।