बड़कोट।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विश्व ड्रग्स दिवस के अवसर पर परा विधिक कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका क्षेत्र में नशीले पदार्थ के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध जगह जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान चलाया वही थाना बड़कोट के पुलिस जवानों ने भी थाना परिसर और टैक्सी स्टेशन पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मालूम हो कि विश्व ड्रग्स दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर नगर पालिका के वार्ड 05 और वार्ड 6 सहित नगर के मुख्य स्थलों पर नशे के खिलाप जन जागरूकता अभियान चलाया, परा विधिक कार्यकर्ता सुनील थपलियाल, महावीर बिष्ट, सकल चन्द , मुकेश कुमार, श्रीमती शोभा ने यमुनाघाटी में बढ़ रहे नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी नशे की ओर आकर्षित हो रहे है इसके लिए सभी को मिलकर अभियान छेड़ना होगा,नशे की बढ़ती प्रवर्ति पर शिकंजा कसना होगा। उन्होंने सभी को इस अवैध ड्रग्स के खिलाप खड़ा होने की अपील की गई। इधर थाना बड़कोट के उप निरीक्षक शाहिल वशिष्ट ,मोहन ठाकुर, वीरेंद्र तोमर, सुनील राणा, मनवीर भंडारी ने थाना परिसर सहित बड़कोट नौगाँव टैक्सी स्टेशन पर नशीले पदार्थ के खिलाप जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जी एस फर्स्वाण, बीरू रावत, वीरेंद्र पंवार, पूर्व सभासद ताजवार कालूडा, सोबन सिंह पंवार, राकेश जैन, मोहित अग्रवाल, आत्माराम सहित दर्जनों लोगों ने विचार व्यक्त किये।
टीम यमुनोत्री Express