यमुनोत्री express ब्यूरो
पुरोला/उत्तरकाशी
नौगाँव-पुरोला मोटर मार्ग पर हुडोली के निकट एक वाहन के सड़क पर पलट जाने के कारण उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।यह वाहन मोल्डा(बड़कोट)से पुरोला भद्रकाली की डोली व पुजारीयो एवं बाजगियो को लेकर जा रहा था। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पुरोला द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार पुरोला मोटर मार्ग के स्थान हुडोली के पास एक स्थानीय वाहन रोड़ पर पलटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमे की 11 लोग सवार बताये जा रहे है। जिसमे से 06 लोग सामान्य घायल है। जिन्हें 108 के माद्यम से पुरोला चिकित्सालय लाया गया है। अन्य 05 घायल व्यक्तियों को नौगाँव स्वाथ्य केन्द्र में लाया गया है जिनमे से 02 घायलों को हायर सेंटर देहरादून भेजा जा रहा है। अन्य 03 घायलों को सामान्य चोटें आई है।