यमुनोत्री express ब्यूरो
रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जाते समय देवप्रयाग थाना अंतर्गत कोडियाला के पास एक प्राइवेट बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को खाई में गिरने से बचाने के लिए पहाड़ी से टकरा दिया। इस दौरान बस सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस में सवार 30 यात्रियों में से किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई। देवप्रयाग थाना प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि घायल ड्राइवर को उपचार के लिए ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया है। जबकि सभी यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाल कर दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने बस के ब्रेक फेल होने की जानकारी दी है। पुलिस अपने स्तर से भी मामले में जांच कर रही है।