बड़कोट।
यमुनोत्री धाम के लिए हैली सेवा का बड़ा खेल चल रहा है, तय तिथि को यात्रा न कराना, और मन माफिक किराया बसूलने की भारी शिकायत हम नही यात्री कर रहे है । बुकिंग के दिन यात्री तय समय पर अपनी यात्रा पूरी नही कर पा रहे है। क्योंकि कुछ न कुछ बहाना बनाकर उन्हें रोक दिया जा रहा है। यात्रियों की माने तो सरकार का नियंत्रण न होने से सरकार की छवि खराब हो रही है। अपने प्रदेश का उदाहरण देकर सरकार के हस्तक्षेप की उन्होंने मांग की है।
मालूम हो कि यमुनोत्री धाम के लिए हैली सेवा देने वाली कंपनियों पर हेली से यमुनोत्री यात्रा आने वाले श्रद्धालु मनमाफिक जैसे बड़े सवाल खड़े कर रहे है, ये सवाल लगातार कपाट खुलने के बाद से हेली सेवाओं देने वाली कंपनियों पर लगते आ रहे है, दरअसल समय से हेली सेवाओं के नाम पर श्रद्धालुओ का अतिरिक्त समय और दिन के साथ साथ अपनी लेट लतीफी में श्रद्धालुओ को तय तिथि में यात्रा कराने और अपनी लापरवाही में यात्रियों की जेब से होटल में देने का यात्री आरोप लगा रहे इतना ही नही जम्मू से आए श्रद्धालु शिवकुमार और गुजरात के श्री ठाकुर कहते है कि किसी से 2 लाख बीस हजार,किसी से एक लाख अस्सी हजार ,किसी से एक लाख पिचननब्बे हजार रुपये लिए जा रहे है । एक ही यात्री टिकट में करीब 30 हजार रुपए अतिरिक्त देने का भी आरोप लगा रहे है, इतना सब कुछ होने के बावजूद बुकिंग के दिन यात्री तय समय पर अपनी यात्रा पूरी नही कर पा रहे है, यात्रियों का आरोप है कि कुछ न कुछ बहाना बनाकर उन्हें रोक दिया जा रहा है और भोजन रहने का अतिरिक्त खर्च भी उन्ही की जेब से कराया जा रहा है, यात्रियों की माने तो सरकार का नियंत्रण न होने से सरकार की छवि खराब हो रही है, अपने प्रदेश का उदाहरण देकर सरकार के हस्तक्षेप की उन्होंने मांग की है।
टीम यमुनोत्री Express