Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी धर्म बड़ी खबर राज्य उत्तराखंड

खबर का असर -उत्त्तरकाशी जनपद में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में मिलने लगे बेहतर क्वॉलिटी के चावल ,पढ़े पूरा मामला…..

उत्त्तरकाशी

खबर का असर

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में लंबे समय से गुणवत्ताविहीन चावलों की सफ्लाई पर अब कुछ विराम लग गया है। आम उपभोक्ताओं को टैग लगे चावल के कट्टो से बेहतर चावल मिलने की सूचना पर सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने खुशी जहरी की है। साथ ही ग्रुप ने चेतावनी भी दी कि अगर भविष्य में घटिया चावल या राशन नजर आया तो करेंगे उग्र आंदोलन।
मालूम हो कि यमुनाघाटी में लंबे समय से भारी मात्रा में गुणवत्ताविहीन चावल की खेप आ रही थी, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आम उपभोक्तता जो खाने लायक चावल के न मिलने से परेशान थे। सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल व ग्रुप सदस्यों ने इस मामले में जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जानकारी भी दी थी लेकिन कोई सुधार नही हुआ ,फिर क्या था कि 21 मार्च को कुछ एलपी ट्रकों पर घटिया किस्म के चावलों की खेप यमुनाघाटी में आने की जानकारी मिली , 22 मार्च को उपजिलाधिकारी बड़कोट सुश्री शालनी नेगी को इस मामले की जानकारी दी गयी, उन्होंने तत्काल तात्कालिक तहसीलदार को सरुखेत बड़कोट में मामले का संज्ञान लेने के निर्देश दिए, प्रभारी तहसीलदार अपनी टीम के साथ सरुखेत पहुँचे तो बेस डिपो विकासनगर से आये चार ट्रकों में घटिया किस्म का चावल मिला। प्रभारी तहसीलदार ने उक्त मामले की रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को दी उसके बाद तो खाद्यान्न विभाग में हड़कंप मच गया। उत्त्तरकाशी से लेकर देहरादून आयुक्त कार्यालय तक इसकी गूंज सुनाई दी।23 मार्च को आनन फानन में उत्त्तरकाशी से प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट अपने दल बल के साथ, देहरादून से उप आयुक्त विपिन कुमार, बेस डिपो से वरिष्ठ विपणन अधिकारी रंजना सिंह आदि पहुँचे इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के जिला खाद्य सरंक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार व उनकी टीम और स्थानीय प्रशासन की पूरी टीम के बीच आये घटिया किस्म के चावलों का होना पाया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ,खाद्य सरंक्षा अधिकारी, उपजिलाधिकारी
ने सभी ट्रकों से सेम्पलिंग कर जांच के लिए लैब भेजा । परंतु विभाग द्वाराअभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नही की गई। इधर घटना क्रम के बाद से बड़कोट सहित जनपद मे बेहतर खाने लायक चावल आने की सूचना आम उपभोक्ताओं से मिलने पर सामाजिक चेतना की बुलन्द आवाज जय हो ग्रुप ने खुशी जाहिर की है।साथ ही विभाग को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में घटिया गुणवत्ता के चावल या राशन नजर आया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। बड़कोट पूर्ति निरीक्षक प्यारदास का कहना है कि बड़कोट में बेस गोदाम से साफ सुथरा चावल आ रहा है, पहले चावल के कट्टो में कम राशन आ जाता था लेकिन अब चावल अच्छी क्वालिटी के साथ बजन में भी सही मिल रहा है। विकासनगर से जनपद में राशन की व्यवस्था देख रहे क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी मनोज सोनी ने दूरभाष पर बताया कि विभाग की मंशा आम उपभोक्ताओं को अच्छी क्वालिटी का राशन उपलब्ध करना है। जिलाधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी के निर्देश पर बेस गोदाम से जो राशन जनपद के गोदामो को भेजा जा रहा है उसमें प्रत्येक ट्रक के साथ सैम्पल भी भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी बेहतर रहेगी ,उसमे कोई समझौता नही किया जायेगा। आम उपभोक्ताओं को क्वॉलिटी युक्त राशन मुहैया कराया जायेगा।

टीम यमुनोत्री Express

Related posts

उत्तरकाशी ब्रेकिंग :होटल  पर गिरा पेड़, महिला की मौत, एक घायल

Jp Bahuguna

नैनीताल की सामान्य युवती अनुग्रह त्यागी ने बड़कोट नंदगाँव के दिव्यांग अभिषेक बिष्ट से रचाई शादी ,दिल्ली में करते है दोनो नौकरी, खबर पढ़कर आप भी होंगे आश्चर्यचकित….

admin

पी जी कालेज कर्णप्रयाग के दो दिवसीय 45 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ….. पढ़ें।

Arvind Thapliyal

You cannot copy content of this page