Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
एक्सक्लूसिव देहरादून बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड शिक्षा

‘अग्निपथ योजना’  से देश की सैन्य ताकत को मजबूती मिलने के साथ ही युवाओं की कौशलता और प्रतिबद्धता में भी  सुधार आएगा::-धामी

 

 यमुनोत्री express ब्यूरो
देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भारत सरकार द्धारा सक्षम नागरिक व सुदृढ़ सैन्य क्षमता के उद्देश्य को लेकर आज से शुरू ‘अग्निपथ’ योजना का स्वागत किया है । भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी व पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने सैन्य बाहुल्य प्रदेश उत्तराखंड व इसकी देवतुल्य जनता की तरफ से इस ऐतिहासिक कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बधाई देकर आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से नौजवानों के लिए भारतीय सेना के द्वार खोलने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘अग्निपथ योजना’ के माध्यम से भारत की सैन्य ताकत को मजबूती मिलने के साथ ही युवाओं की कौशलता और प्रतिबद्धता में भी खासा सुधार आएगा।
धामी ने मंगलवार को बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भारतीय रक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुधार देखने को मिले हैं। अग्निपथ योजना को लागू करने का जो निर्णय लिया गया है, उससे देश के नौजवान चार साल की सेवा सेना में दे सकेंगे। इस योजना से अग्निवीर तैयार किए जाएंगे, देश के नौजवान आर्म फोर्स में जा सकेंगे। उन्हें नई तकनीक से ट्रेंड किया जाएगा और देश को हाई स्किल आर्म फोर्स मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दृष्टि से यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती कराया जाएगा, इस दौरान अग्निवीरों को अच्छा वेतन मिलेगा। सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए अन्य अवसर दिए जाएंगे। चार साल की नौकरी के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत जो जवान चार साल बाद यहाँ से निकलेंगे, उत्तराखण्ड सरकार ऐसे अग्निवीरों को पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता से अवसर देगी। 17 साल 06 माह से 21 साल के युवा, 10/12वीं के छात्र आवेदन कर सकेंगे। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि के अन्तर्गत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। वहीं अगर कोई अग्निवीर डिसेबल हो जाता है, तो उसे 44 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी, इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा देश के सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। सैनिकों की अनेक लंबित मांगों की स्वीकृतियां प्रदान की। आज भारत रक्षा के क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा है।
पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस योजना को भारतीय सेना को विश्व में सर्वश्रेष्ठ सेना बनाने के साथ साथ देश के लिए भविष्य का अच्छा व योग्य नागरिक तैयार करने वाला बताया । उन्होने बताया कि 10 वीं व 12 वीं के बाद कोई भी युवा स्वेच्छा से इस योजना के तहत सेना में भर्ती हो सकता है ।इस दौरान युवाओं को मिलने वाला अनुभव उन्हे जिंदगी में तरक्की पाने में बेहद मददगार साबित होगा ।उन्होने प्रधानमंत्री मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम विदेशों में स्थायी तौर नागरिकों को दिये जाने वाले सैन्य प्रशिक्षण का जिक्र सुनते आए थे, लेकिन आज मोदी सरकार ने प्रबल इच्छा शक्ति से इसे साक्षात कर दिखाया है |

Related posts

शोक। उत्तरकाशी जिले का लाल सेना में शहीद क्षेत्र में शोक की लहर।

Arvind Thapliyal

उत्तराखंड  के स्कूलों में शौचालय निर्माण को 3.17 करोड़ स्वीकृत,भारत सरकार ने स्वच्छ भारत कोष ट्रस्ट से जारी किया बजट

Jp Bahuguna

बड़कोट सहित जनपद मे भूकंप के झटके महसूस किये गये, सुबह तड़के आया भूकंप, लोग घरों से निकले बाहर ,पढ़े किस समय आया भूकंप….

Team Yamunotri Express

You cannot copy content of this page