जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट/उत्तरकाशी
चार धाम यात्रा मार्ग पर विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से श्रद्धालुओं की मौत का क्रम जारी है, आज शाम को यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए मध्यप्रदेश व राजस्थान के दो श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई।कपाट खुलने से लेकर अब तक यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए 39 श्रद्धालुओं की विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से मौत हुई है।
बड़कोट थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक श्रद्धालु जग्गनाथ पुत्र विराजी(70)मध्यप्रदेश जानकीचट्टी बस अड्डे पर बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दूसरा श्रद्धालु खरसाली गांव के रास्ते में बेहोश होकर गिर पड़ा जिन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।कपाट खुलने से अब तक चार धामों में डेढ़ सौ से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।