Hindi news (हिंदी समाचार) , watch live tv coverages, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment.
उत्तरकाशी धर्म बड़ी खबर राजनीति राज्य उत्तराखंड

राज्य के 16 कार्यकर्ताओं को प्रदेश कार्य समिति में प्रदेश सदस्य की जिम्मेदारी, उत्त्तरकाशी से चण्डी प्रसाद बेलवाल बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत

उत्त्तरकाशी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश कार्य समिति का विस्तार करते हुए राज्य के 16 पार्टी कार्यकर्ताओं  को प्रदेश कार्य समिति में सदस्य मनोनीत किया है। उत्त्तरकाशी से चंडी प्रसाद बेलवाल को प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिला है यह जानकारी पूर्व विधायक व प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने पत्र जारी कर पत्रकारों को दी।
उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि चमोली से महेंद्र भट्ट, संदीप रावत, हरिद्वार से शोभित गौतम,कुलदीप भारद्वाज,सुशील चौहान, उत्त्तरकाशी से चण्डी प्रसाद बेलवाल, देहरादून से संदीप गुप्ता,धनदेश उनियाल, श्याम अग्रवाल, संजय गुप्ता,महानगर से पृथ्वीराज चौहान,रुद्रपयाग से आशुतोष किमोठी, नैनीताल से सुरेश जोशी, तरुण बंसल,हल्द्वानी से लखन सिंह निगलटिया,पिथौरागढ़ से श्रीमती मीना गंगोला आदि को प्रदेश कार्य समिति में स्थान मिला है।
उत्त्तरकाशी से श्री बेलवाल को प्रदेश कार्य समिति में सदस्य बनाये जाने पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहन, पुरोला विधायक दुर्गेशलाल , जिलाध्यक्ष रमेश चौहान सहित जनपद के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों का आभार जताया है। इधर प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य मनोनीत होने पर श्री बेलवाल ने कहा कि पार्टी ने अपने अदने से कार्यकर्ता को प्रदेश कार्य समिति में सदस्य मनोनीत करने पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामन्त्री , मा मुख्यमंत्री सहित प्रदेश कार्यकारणी का आभार जताते हुए पार्टी की रीति नीति के अनुसार जिम्मेदारी से संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा।

टीम यमुनोत्री Express ब्यूरो

 

Related posts

11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जायेगा टीका उत्सव-मुख्य सचिव

admin

उत्तरकाशी:युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

admin

बंगाल के लापता ट्रैकर्स की खोज में SDRF ने चलाया सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन 

admin

You cannot copy content of this page