यमुनोत्री express ब्यूरो
पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है आज तड़के एक ट्रक के खड्ड में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र टिहरी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः 4बजे को शिव मूर्ति के पास ईटों से भरा हुआ एक ट्रक यूके 17ca4385 गधेरे में गिर गया जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। यह ट्रक रुड़की से ईंट लेकर श्रीनगर की ओर जा रहा था। ट्रक में 3 लोग सवार थे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 के माध्यम से घायलों को सीएचसी देव प्रयाग पहुंचाया।
*नाम पता घायल*
1 नौशाद पुत्र शब्बीर उम्र 45
2 नईम अब्बास पुत्र मंगता हसन उम्र 42 ,निवासीगण जैनपुर जिंजोरी थाना मंगलोर, हरिद्वार
*मृतक*
हसन अब्बास पुत्र जियाउल हसन उम्र 27 ,निवासी शर्की, सिरसि देहात संभाल उत्तर प्रदेश।